Monday, November 18, 2013

दिसंबर में आएगी फ्लैटों की योजना

 प्राधिकरण के 866 फ्लैटों की योजना दिसंबर के पहले सप्ताह में आने की उम्मीद है। प्राधिकरण अभी आरक्षित श्रेणी के अनुसार फ्लैटों की संख्या तय करने में जुटा है।
दरअसल, प्राधिकरण की आवासीय योजनाओं में उद्यमियों, व्यवसायियों, किसानों और प्राधिकरण कर्मचारियों को आरक्षण मिलता है। इस हिसाब से करीब 50 फीसदी फ्लैट आरक्षित श्रेणी में आ जाते हैं। उसके बाद बचे हुए फ्लैटों पर सामान्य लोग आवेदन कर सकते हैं। इसी आरक्षण के हिसाब से फ्लैटों की संख्या तय की जा रही है। यह काम सप्ताह भर में पूरा कर लिया जाएगा। योजना का आवेदन पत्र तो एक होगा, लेकिन श्रमिक कुंज, ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी फ्लैटों में से किस श्रेणी के लिए आवेदन कर रहे हैं, इसका जिक्र करना होगा। इसी श्रेणी के हिसाब से ड्रॉ होगा।
गौरतलब है कि 866 फ्लैटों में से 485 श्रमिक कुंज, 150 ईडब्ल्यूएस, 143 एलआईजी, 41 एमआईजी और 47 एचआईजी फ्लैट हैं। श्रमिक कुंज सेक्टर-66, 73, 93, 110 और 122 में स्थित हैं। ईडब्ल्यूएस फ्लैट सेक्टर-73 और 99 में, एलआईजी फ्लैट सेक्टर-99 व 135 में, एमआईजी फ्लैट सेक्टर-100 में और एचआईजी फ्लैट सेक्टर-99 में स्थित हैं। प्राधिकरण ने एचआईजी फ्लैट की कीमत एक करोड़, एमआईजी की 59 लाख, एलआईजी की 35.51, ईडब्ल्यूएस की 9 व 10 लाख और श्रमिक कुंज की कीमत 4.70 लाख रुपये तय की है। डीसीईओ अखिलेश सिंह ने दिसंबर के पहले सप्ताह तक योजना को लॉन्च होने की उम्मीद जताई है।

source:http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20131115a_003105007&ileft=336&itop=602&zoomRatio=183&AN=20131115a_003105007

No comments:

Post a Comment